पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई,गाड़ी टाटा केंटर से 37 कट्टे डोडा पोस्त बरामद,दो नशा कारोबारी गिरफ्तार
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-सहारनपुर देहरादून हाईवे ग्राम टांडा मानसिंह के पास आज दोपहर चेकिंग कर रहे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ डोडा-पोस्त के कट्टों से भरे एक टाटा टैंकर को पकड़ा,टेंकर में डोडा पोस्त की इतना बड़ी खेप देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ब्रजपाल सिंह,योगेन्द्र चौधरी,कांस्टेबल हर्ष तोमर, लवलेश राठी,राहुल कुमार,प्रशांत कुमार एवम इस्लाम के साथ सहारनपुर देहरादून हाईवे पर आज दोपहर लगभग 12,30 बजे चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहे टेंकर को पुलिस टीम ने जैसे ही रूकने का इशारा किया,तो टेंकर चालक ने अपनी गाडी और तेज दौड़ा दी,लेकिन पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए गांव टांडा मानसिंह के पास इस गाड़ी का घेराव करते हुए पकड़ लिया।गाड़ी में डोडा पोस्त के बेइंतहा कट्टे देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये,गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 37 कट्टे डोडा पोस्त से भरे मिले जिनका कुल वजन 558,270 किलो ग्राम बताया गया और यही नहीं जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 25,00,000 रूपए बताई गई के साथ दो नशा कारोबारियों शौकिन पुत्र शौकत व मेहताब उर्फ सोनू पुत्र बाबर दोनों ही निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर को मोके से गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए नशा कारोबारियों ने बताया,कि वह यह डोडा पोस्त की खेप राजस्थान से लाकर सहारनपुर मुजफ्फरनगर एवम शामली मे हाईवे अथवा सड़क किनारे बने होटलों व ढाबों पर अधिक दामों से बेच दिया करते हैं,लेकिन आज हमें पुलिस टीम ने उन्हें डोडा पोस्त के साथ पकड लिया।पकड़े गए दोनो नशा तस्करो के पास मोके से मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड,पेन कार्ड, इलेक्ट्रानिक कांटा,पर्स, आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस एवम नकद 2510 रूपए बरामद किए गए।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ