32 गांवों के लिए वार्डवार योजना बनाएं-नगरायुक्त संजय चौहान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान आज संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में महानगर के लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने लाइट व जल निकासी आदि शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उक्त आदेश दिए। लाइट सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने ईईएसएल कंपनी के इंजीनियर को बुलाकर कहा कि महानगर में उनकी कंपनी द्वारा लगायी गई लाइटों में जो लाइट खराब है उन्हें तुरंत ठीक कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कंपनी को अनुरक्षण धनराशि का भुगतान कंपनी की परफार्मेंस के आधार पर किया जायेगा। आज जनसुनवाई के दौरान पांच शिकायतें आयी जिनमें से तीन का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि दो शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वार्ड 27 मकबूल कॉलोनी निवासी मकबूल दानिश ने कॉलोनी की पाइप लाइन लिकेज ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त के निर्देश पर अवर अभियंता जलकल द्वारा अविलंब लीकेज ठीक करायी गयी। इसके अलावा वार्ड 6 अहमद कॉलोनी निवासी शहजाद ने अहमद कॉलोनी में तथा वार्ड 22 माता गढ़ निवासी कालूराम ने मातागढ़ में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त के निर्देश पर सम्बंधित सफाई निरीक्षकों ने वार्डो में पहुंचकर तत्काल सफाई कार्य करा दिया। इसके अलावा नौ लोगों ने सड़क व नाला निर्माण तथा एक व्यक्ति द्वारा पार्क का सौंदर्यीकरण किये जाने की मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल गुरुंग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ