Ticker

6/recent/ticker-posts

मेघा रिटेल एक्सपो 2024 का किया आयोजन

 मेघा रिटेल एक्सपो 2024 का किया आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जी-20 भारत और आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष के समारोह में खुद की भागीदारी करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिल्ली रोड स्थित सन सिटी ग्राउंड पर मेघा रिटेल एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया एक्सपो का शुभारंभ मुजफ्फरनगर से पहुचे  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के छेत्रिय प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्रा द्वारा फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया

एक्सपो 2024 में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंसयोरेन्स,पैरामाउंट एन्क्लेव,देव मोटर्स सहित 11 कंपनियों सहित नगर के गणमान्य लोगों द्वारा सहभागिता की गयीं, यूनियन बैंक  के इस आयोजन में अलग अलग 30 लोगो को 10 करोड़ के ऋण पत्र वितरित किये गए। मेघा रिटेल एक्सपो 2024 कार्यक्रम में शामिल 100 से अधिक लोगो को संबोधित करते हुए यूनियन बैक ऑफ इंडिया के छेत्रिय प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य एमएसएमई सहित ऐसे लोगो के बीच जिनको अपने कारोबार के लिए ऋण की आवश्यकता है उन तक पहुचा जा सके,उनका कहना था कि यूनियन  बैंक की मुहिम है कि "आपका बैंक आपके द्वार" के सलोगन के साथ अधिक से अधिक लोग बैंक से जुड़ कर सरकारी योजनाओं का भी लाभ के सके,छेत्रिय प्रबन्धक का कहना था कि आज तो इस कार्यक्रम में 30 लाभार्थियो को  ऋण स्वीकृति पत्र सोपे गए है अगले माह तक 2023 लोगो को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में उप छेत्रिय प्रबंधक योगेश सिंह, उप क्षेत्रीय प्रबंधक रामानुज,मुख्य प्रबंधक योगेश धनकर, अभिषेक कुमार, पवन शर्मा, मोहम्मद आबिदके साथ प्रबंधक शेखर सिंह पारवी भाटिया, सोनाली गुप्ता, दीपिका बिष्ट मुख्य रूप से मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन