Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एम०एस०एम०ई० नीति-2017 के अन्तर्गत हुई बैठक

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एम०एस०एम०ई० नीति-2017 के अन्तर्गत हुई बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एम०एस०एम०ई० नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गई।

बैठक में पूर्व में लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त इकाईयों मै० वुड हाउस बहलना, मुजफ्फरनगर को रू0 2,75,506, मै० हैरिटेज आर्गेनिक प्रा०लि०, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर को रू0 27,05,878/-, मै० कलैक्सा केमिकल्स प्रा०लि०, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर को रू0 42,50,046/-, मै० सांई मैटेल औद्योगिक क्षेत्र, बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर को रू0 7,95,683/- को ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति व एसजीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी छूट आदि वित्तीय स्वीकृति का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसी प्रकार पूर्व में औद्योगिक इकाईयों को आवेदित मदों में दी गयी प्रतिपूर्ति दी गयी । इन औद्योगिक इकाईयों में मै० एस०के० पेपर मिल्स प्रा०लि०, ग्राम-दुधेरा, जौली रोड, मुजफ्फरनगर की रू० 50,00,000/- की अवशेष वर्षों की ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति की की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। मंडलायुक्त द्वारा मै० लियो आर्ट इण्डिया प्रा०लि०, सहारनपुर का संयुक्त निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिये गये। मै० प्रेशर एण्ड बॉयलर्स प्रा०लि०, ग्राम-गागलहेडी, देहरादून रोड, सहारनपुर का आवेदन पत्र एम०एस०एम०ई० नीति-2017 के अन्तर्गत आच्छादित न होने के संबंध में इकाई को सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में ज्वाइट कमिश्नर (प्रशासन) व्यापार कर श्री नीवन कुमार, डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर मुजफ्फरनगर श्री गौरी शंकर,  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुजफ्फरनगर श्री गजेन्द्र कुमार, एलडीएम सहारनपुर श्री प्रवीण जमुआर,  सीनियर मैनेजर-मुजफ्फरनगर श्री अरविन्द सिंह, सहायक आयुक्त-स्टाम्प-मुजफ्फरनगर श्री वीरसेन, एआईजी स्टाम्प सहारनपुर श्री बृजेश चौधरी, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी,  उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर श्री वीरेन्द्र कुमार कौशल, उपायुक्त उद्योग-मुजफ्फरनगर / शामली श्रीमती जैस्मिन,  यूपीकॉन, लखनऊ से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज