Ticker

6/recent/ticker-posts

संग़ठन परिवार ने भव्य शोभायात्रा निकाल की श्याम प्यारे की 14 वी छवि स्थापित

संग़ठन परिवार ने भव्य शोभायात्रा निकाल की श्याम प्यारे की 14 वी छवि स्थापित

रिपोर्ट-राजा जैन

सहारनपुर-श्री बालाजी लखदातार श्यामप्रेमी संगठन द्वारा फरवरी माह मे 14 वीं श्री श्याम प्यारे की छवि बाबा लाल दास रोड़ स्थित पंचायती हिन्दू धोबी घाट के  श्री शिव मंदिर पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाल विधि विधान के साथ स्थापित की गयी।।

संगठन के मुख्य सलाहकार राजा जैन ने कहा कि आज श्याम प्यारे की 14 वीं छवि की स्थापना पर संगठन ने भव्य उत्सव से मनाया,बाबा इसी तरह आने वाले सभी शीश भिन्न भिन्न मंदिरों मैं लगवाता रहे।संगठन के अध्यक्ष वैभव जैन व उपाध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि बाबा की फरवरी माह की 25  से 27  तक श्याम बाबा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 14 वीं छवि के साथ मन्दिर के पुजारी गणेश मिश्रा द्वारा विधि विधान से संपूर्ण कराई गई,मन्दिर के सहयोग से श्याम बाबा के प्रसाद का आयोजन भी किया गया,सभी संगठन परिवार के श्याम प्रेमियों ने इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया।संगठन के कोषाध्यक्ष हर्षित गर्ग व संयोजक विशाल वर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान राजकुमार चौहान,शिवम चौहान, सन्दीप चौहान,मंसाराम, सन्दीप गुप्ता, नमन ,रामपाल,( परिवार )को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस पावन अवसर पर संगठन के संरक्षक मनीष लोहान राहुल अग्रवाल राजकुमार चौहान ,अध्यक्ष वैभव जैन, कोषाध्यक्ष हर्षित गर्ग,उपाध्यक्ष दीपक चौहान,संयोजक विशाल वर्मा,एवं सौरभ बंसल, निकुंज बंसल, शैकि सिंघल,विकास गुप्ता,मनीष वर्मा,अनुज जैन,सुरेश साहू मन्दिर कमेटी से जय प्रकाश चौहान, मंसाराम गर्ग,मोहित चौहान,बॉबी, डॉ राजकुमार,,विनय जैन,एवं श्री मति नीता जैन,सुनीता जैन,आँचल जैन,विधि जैन,शालनी चौहान,पूजा बंसल,प्रीति वर्मा,मीनाक्षी गर्ग, अनुभव वर्मा,आराध्या गर्ग,अवनी वर्मा,अमेय गर्ग,विराट चौहान,आदि संगठन परिवार के सदस्य व समस्त बाबा लाल दास रोड  निवासीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।उत्सव का सफल संचालन संगठन के अध्यक्ष वैभव जैन ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत