Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न पदों पर चयनित प्रदेश के 1782 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न पदों पर चयनित प्रदेश के 1782 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर मण्डल के 53 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का किया गया वितरण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में देखा गया।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी अलग-अलग विभागों के लिए चयनित युवा प्रतिभाओं को प्रदेश की सेवा में आने के लिए हृदय से स्वागत करते हुए उनको एवं परिवारिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से हर नौजवानों को उसका अधिकार प्राप्त हो। इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, परिणामस्वरूप पिछले 7 वर्ष के 6 लाख से अधिक युवाओं को प्रदेश के शासकीय विभागों में नौकरियां प्रदान की गयी हैं। नियुक्ति की यह प्रक्रिया सभी आयोग और बोर्ड के माध्यम से निरंतर जारी है। पहले उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश के बाहर नौकरी करने के लिए मजबूर था, विगत वर्षाें में प्रदेश में हुए निवेश का ही परिणाम है कि अब उसे स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल रहा है।  मंडल स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विधायक शहर श्री राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें मण्डल के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के 53 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इन अभ्यर्थियों में विद्युत विभाग के 37, आयुष विभाग के 12 एवं चिकित्सा विभाग के 04 नव चयनित अभ्यर्थी शामिल है। 

विधायक श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि वर्तमान सरकार में बिना किसी भेदभाव के सीधे पात्रों एवं योग्य व्यक्तियों को ही लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग सीधे आम जन से जुडे विभाग है। आपको आमजन की सेवा का अवसर मिला है इसलिए इसे सेवा भाव से ही करें। सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्तियों का ही चयन किया गया है इसलिए अपनी योग्यता को बनाएं रखें एवं शासन की मंशा के अनुरूप जन सेवा करें। उन्होने जिलाधिकारी द्वारा जन सामान्य के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अभ्यर्थियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन सेवा की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विभागीय कार्यों के अनुरूप संकल्प लेते हुए जनजीवन से जुडी समस्याओं को निस्तारित करने का प्रयास करें। सेवा भाव के साथ शासकीय दायित्वों को निभाएं तथा जिस उद्देश्य से अधिकारी का दायित्व मिला है उससे जन सामान्य का कल्याण करें। यह एक पुण्य का कार्य है। नव नियुक्त अभ्यर्थियों से संवाद के दौरान सभी अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है कि हमें माननीय विधायक एवं जिलाधिकारी के हाथों नियुक्ति पत्र मिल रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों के अनुसार जन सामान्य को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन