मासिक सत्संग का आयोजन कर गुरुमार्ग पर चलने का आव्हान किया
रिपोर्ट-एसडी गौतम
उपाध्यक्षता के रूप में संगत को निहाल करते हुए हरडेकी आश्रम के महंत गुरुमुख दास ब्रह्मचारी ने कहा कि लालच में वशीभूत होकर इंसान आज अपने और पराए को नहीं पहचान रहा है जिस कारण उसमे द्वेष ईर्ष्या पनप रही है। उन्होंने सभी से नामदान लेकर सतमार्ग पर चलने की बात कही। मुख्य वक्ता सतेन्द्र गौतम एडवोकेट ने उपस्थित संगत से गुरुजी के बताए मार्ग पर चलकर मानव जीवन को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी से गंदे खान पीन छोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में प्रस्तावित गुरू रविदास महाविधालय से नफेसिंह ने 26 नवंबर को नगला खारी में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जोगिंद्र सहगल ने किया।इस दौरान महात्मा विनोद डाबरे, महात्मा संजीव दास, महात्मा धीरदास, बृजपाल, जोरासिंह, मोहित खन्ना, दीपक प्रधान, राम अवतार, जोनी बाबरा, सुंदरलाल, डॉ० विश्वास कुमार, राजपाल, कंवरसिंह, अमन, धर्मपाल, प्रदीप, आकाश डाबरे व हैप्पी सहगल आदि सत्संग मंडली समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ