आजाद समाज पार्टी का दामन थामा
रिपोर्ट-एसडी गौतम
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रसूलपुर खेड़ी में स्थित चर्च में आयोजित अल्पसंख्यक मसीह समाज सदस्यता सम्मेलन में विचार रखते हुए पश्चिमी यूपी प्रभारी नीटू गौतम ने कहा कि यह तानाशाही सरकार भारतीय संविधान को खत्म करना चाहती है जिसके खिलाफ चंद्रशेखर आजाद अकेला इस लड़ाई को लड़ रहा है इसलिए आसपा के साथ जुड़कर चन्द्रशेखर आजाद को मजबूत बनाना होगा तभी डबल इंजन की सरकार से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि ये लड़ाई सभी के हक अधिकारों को बचाने के लिए है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर आसपा का साथ देने की बात कही। इस दौरान पूर्व प्रधान राजपाल सिंह, अजीत दिनकर, पलटू सिंह, कंवरपाल, सोनू, आकाश, विक्रम व बसंत समेत आदि दर्जनभर लोगो ने आसपा का दामन थामा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, अनिल रावण, पास्टर अंजेश जरावरे, पास्टर रामकिशन, पास्टर विक्रम, सोनू गौतम, जावेद मास्टर, नरेश सैनी, मोहन सिंह व अशोक कुमार समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ