Ticker

6/recent/ticker-posts

मेला गुघाल क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

 मेला गुघाल क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम अधिकारियों ने आज प्रवर्तनदल को साथ लेकर मेला गुघाल क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया और सात दुकानदारों पर साढे़ 17 हजार का जुर्माना लगाया।

गत दिवस महापौर डॉ.अजय कुमार ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव सहित निगम अधिकारियों को साथ लेकर मेला गुघाल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान वहां स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गयी सड़क और स्मार्ट फुटपाथ पर बडे़-बडे़ ट्रक और गाड़िया खड़ी होने के अलावा काफी अतिक्रमण भी पाया गया था। जिस पर उन्होंने अपर नगरायुक्त को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई निर्देश दिए थे। उसी के अनुपालन में अपर नगरायुक्त के आदेश पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी अपनी टीम के साथ आज सुबह मेला गुघाल क्षेत्र पहुंचे और माइक से एनाउंस कराकर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपना सामान दुकानों के भीतर रख लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।दोपहर बाद जब पुनः प्रवर्तन दल अधिकारी निगम अधिकारियों के साथ मेला स्थल पहुंचे तो देखा कि वहां अनेक दुकानदारों का सामान स्मार्ट फुटपाथ पर फैला हुआ था। प्रवर्तन दल द्वारा जब दुकानदारों को सामान कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरु की तो उनमें हड़कंप मच गया। बाद में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उनका सामान वापिस कर दिया। प्रवर्तन दल ने सात दुकानदारों पर 17 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क या फुटपाथ पर सामान या वाहन खड़े पाया गया तो उसे जब्त कर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर गुरमत समागम आयोजित