जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
उन्होंने कहा कि जनपद में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए.संयुक्त सचिव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। इसी क्रम में अब मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर 15 नवंबर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 23 नवम्बर को प्रस्तावित है। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा, बल्कि पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया को ऑन द स्पॉट पूर्ण किया जाएगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जागरूकता के माध्यम से वंचितों, कमजोरों एवं पात्र लोगों तक पहुंचाना है, जो पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित है। इसके माध्यम से सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता लाना, सरकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से बातचीत एवं व्यक्तिगत कहानियों और अनुभवों को साझा करना और जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र और संभावित लाभार्थियों का यात्रा के दौरान ही नामांकन किया जाना सुनिश्चित करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद में आईईसी वैन द्वारा निर्धारित अवधि में ऑडियो, वीडिओ विजुअल, ब्रोशर, पैम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से जनहित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, उप निदेशक कृषि राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, समस्त एसडीएम एवं ईओ सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ