Ticker

6/recent/ticker-posts

खेड़ामुगल में बाईक फिसलने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

खेड़ामुगल में बाईक फिसलने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल-सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर गांव खेड़ामुगल में ताजपुर रोड के निकट अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से बाइक सवार दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार निवासी अनस पुत्र फैय्याज 23 वर्ष व एहसान पुत्र गुलफाम 24 वर्ष फैब्रिकेटर्स एल्यूमीनियम दरवाजे का कार्य कर (मजदूरी) सहारनपुर से वापस अपने गांव जा रहे थे कि समय करीब 4 बजे जैसे ही वह खेड़ामुगल के निकट ताजपुर रोड के सामने पहुंचे तो अनियंत्रित होकर उनकी बाइक फिसल गई जिससे दोनो बाइक सवार बीच सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे जिससे अनस की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 108 के प्रभारी जितेन्द्र सिसोदिया अपनी टीम ईएमटी साहिल व चालक नितिन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को फर्स्ट एड देकर अस्पताल भिजवाया, जहां से घायल एहसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां एहसान की भी मृत्यु हो गई। थाना निरीक्षक देवबंद सूबेसिंह यादव के निर्देश पर खेड़ामुगल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनो को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा