बदमाशों एवम बेहट पुलिस का हुआ आमना सामना,इस भीषण मुठभेड़ मे 5 पशु चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार,हरिओम सिंह, सतीश रौसा एवम अन्य पुलिस टीम के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को सूचना मिली की कुछ पशु चोर गिरोह के सदस्य बावैल पावर हाउस स्थित नहर पुलिया से पिंकअप गाड़ी से गुजरने वाले है,पुलिस टीम ने बावेल पावर हाउस के पास पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया,और जेसे ही सामने से पिंकअप गाड़ी आती दिखाई दी,तथा पुलिस टीम ने इस गाड़ी को रूकने का इशारा किया,तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया, पुलिस टीम ने भी इन पशु चोर बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए इस गाड़ी की चारों और से घेराबंदी कर गाड़ी में बैठे 5 पशु चोरों सलमान पुत्र मकबूल निवासी हुसैन कालोनी थाना मण्डी,जीशान उर्फ फाना पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरोड़ा,मोफिक पुत्र शकील निवासी ग्राम दत्तोली मुगल थाना फतेहपुर,शोएब पुत्र इरफान निवासी ग्राम घानाखंडी थाना देहात कोतवाली एवम शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरोड़ा थाना गागलहेडी को गिरफतार कर लिया,जिनके कब्जे मोके से एक पिंकअप गाड़ी,तीन देशी तमंचे,जिंदा एवम खोखा कारतूस,दो भैंसे,दो कटडे,4 बेटरे व फर्जी रजिट्रेशन नम्बर के रैपर मोके से गाड़ी से बरामद किए गए।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।एसपी देहात सागर जैन द्वारा बताया गया,कि बेहट क्षेत्र मे भैंस व बेटरे चोरी की घटनाए घट रही थी,जिसको लेकर इन पशु चोर गिरोह की तलाश में पुलिस टीमें अपना काम भी कर रही थी,जिन्हें कल रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ