Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्म मै.सर्वोत्तम कंस्ट्रक्शन ने कूड़ाघर न बनाकर बनाया था फर्जी बिल

 फर्म मै.सर्वोत्तम कंस्ट्रक्शन ने कूड़ाघर न बनाकर बनाया था फर्जी बिल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर। नगर निगम ने कूट रचित रचना करने तथा फर्जी बिल बनाने के आरोप में ठेकेदार शर्मानंद त्यागी की फर्म मै.सर्वोत्तम कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाल दिया है।

मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के गत 10 अक्तूबर को किये गए आदेश के अनुपालन में मै.सर्वोत्तम कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाला गया है। मुख्य अभियंता द्वारा उक्त फर्म को जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि वार्ड नंबर आठ ज्ञानागढ़ में कूड़ाघर में आरसीसी दीवार/जी आई शीट व फर्श निर्माण कार्य हेतु निगम द्वारा आपको 26 अप्रैल 2022 को कार्य आदेश दिया गया था। कार्य आदेश के अनुसार आपको यह कार्य स्वीकृत धनराशि 7,41,500/(सात लाख साढे़ इक्तालीस हजार रुपये) के अंतर्गत 15 दिन में पूरा करते हुए कार्य स्थल की फोटो कार्यालय में उपलब्ध करायी जानी थी। लेकिन स्थल पर आप द्वारा कार्य नहीं कराया गया और दूरभि संधि करते हुए कूट रचना कर कार्य के सापेक्ष फर्जी बिल कार्यालय में प्रस्तुत किया गया।पत्र में कहा गया है कि इस सम्बंध में गठित जांच समिति की आख्या में आप द्वारा उक्त कार्य में प्रवंचनापूर्वक की गयी अनियमितताओं की पुष्टि की गयी है। आपके दूरभिसंधि पूर्ण कार्य से नगर निगम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। अतः उपरोक्त के दृष्टिगत नगरायुक्त द्वारा 10 अक्तूबर को जारी किए गए आदेश के क्रम में आपकी फर्म को काली सूची में दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित