नहीं रहे मजाहिर उलूम सहारनपुर के सचिव आलिम-ए-दीन हजरत मौलाना शाहिद अल हसनी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- विश्व प्रसिद्ध मदरसा मजाहिर उलूम जदीद कि सेक्रेटरी और मशहूर आलिम ए दीन हजरत मौलाना शाहिद अल हसनी का अभी-अभी इंतकाल हो गया है। वह 73 बरस के थे उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
हजरत मौलाना शाहिद साहब बहुत ही मशहूर ओ मारूफ शख्सियत के मालिक थे। और काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, मौलाना शाहिद साहब के इंतकाल की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देश दुनिया में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए
0 टिप्पणियाँ