Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहार मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएँ और शासन की गाइडलाइन का पालन करें- चित्रांशु गौतम

त्यौहार मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएँ और शासन की गाइडलाइन का पालन करें- चित्रांशु गौतम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस क्षेत्राधिकारी  चित्रांशु गौतम ने कहा कि त्यौहार मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएँ और शासन की गाइडलाइन का पालन करें।

कोतवाली परिसर में नवरात्रों व दशहरा पर्व को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चित्रांशु गौतम ने कहा कि त्यौहार किसी भी धर्म व जाति का हो मिलजुल कर मनाने से उसका महत्व ओर भी बढ़ जाता है।उन्होंने आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रावण दहन स्थल पर पानी की व्यवस्था अवश्य करें। रावण के पुतले की ऊंचाई न्यूनतम सीमा में रखें।जिससे किसी भी दुर्घटना को होने से रोका जा सके। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन का सहयोग कर समाज के जिम्मेदार नागरिक बने। नगर पंचायत चैयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि नगर व क्षेत्र के लोग सदैव मिलजुल कर एकदूसरे के त्योहारों को मनाते रहे हैं हमारी यही परम्परा रही है। उन्होंने अधिकारियों को त्योहारों को जनता द्वारा शांति पूर्वक मनाने का आश्वासन दिया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी मेलाराम पंवार,काजी नदीम उल हक, नदीम अहमद, सचिन रोहिला, ब्रिजपाल चौधरी, अमन वाल्मीकि, अनिल जैन, अरुण शर्मा, दिगंबर सिंह,आफताब मलिक सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत