Ticker

6/recent/ticker-posts

दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर दिक्कतों का निराकरण करवाया-अनूप खन्ना

दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर दिक्कतों का निराकरण करवाया-अनूप खन्ना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना की यूपीसीडा गाजियाबाद के प्रबन्धक, (विद्युत खंड द्वितीय) योगेन्द्र सिंह व पीवीवीएनल सरसावा व चिलकाना के उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत एवं कांट्रैक्टर इन्द्रपाल सिंह के साथ यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 118 एलईडी लाइट लगानें में आ रही समस्या के सम्बन्ध में एक बैठक की।

चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने यूपीसीडा गाजियाबाद के प्रबन्धक, (विद्युत खंड द्वितीय) योगेन्द्र सिंह व उपखंड अधिकारी  लक्ष्मीकांत, पीवीवीएनल सरसावा व चिलकाना से बताया कि  कांट्रैक्टर इन्द्रपाल सिंह ने यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 118 एलईडी लाइट लगानें का कांट्रेक्ट लिया है परंतु उन 118 एलईडी लाइटों को लगानें में निवेदाकर्ता को बहुत दिक्कतें आ रही थी जिस वजह से यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में एलईडी लाइटें नही लग पा रही हैं। आपनें विभाग के दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर दिक्कतों का निराकरण करवाया। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में निवेदाकर्ता को एलईडी लाइटें लगानें में अब से कोई दिक्कत नही आयेंगी। इसके अलावा आपनें यूपीसीडा  गाजियाबाद के प्रबन्धक, (विद्युत खंड द्वितीय) योगेन्द्र सिंह सें  पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 10 हाई- मास्क लाइट, 70 एलईडी लाइट व 20 सीसीटीवी कैमरे लगवानें की मांग की।इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य (सीईसी) आर०के०धवन, अनुज जैन,पुनीत डंग, शिवम गोयल,  संजय यादव, हर्ष खन्ना, शाजिद हंफी, सागर भटनागर, राघव डंग, यद्धवीर सिंह, विनोद राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत