Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से हीरो पुक सवार छह घायल

 अज्ञात वाहन की टक्कर से हीरो पुक सवार छह घायल

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल- स्टेट हाईवे 59 पर तलहेड़ी के निकट जैन शिकंजी के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से हीरो पुक सवार एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा मंसूरपुर निवासी इस्तियाक 45 वर्ष अपनी पत्नी सलमा 40 वर्ष अपनी पुत्री बुशरा 17, हलीमा 16 समेत दो अन्य बच्चो के साथ मंसूरपुर से अपनी हीरो पुक एक्सएल संख्या UP/12/BL/3703 पर सवार होकर यमुनानगर स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि जैसे ही वह रात्रि करीब 8 बजे तलहेड़ी से आगे जैन शिकंजी के सामने पहुंचे तो एक अज्ञात से उनकी जोरदार टक्कर हो गई जिसमे हीरो पुक सवार सभी सदस्य घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम ने सभी घायलों को जिला एंबुलेंस प्रभारी जितेन्द्र सिसोदिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल भिजवाया जहां से इस्तियाक व सलमा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सूचना मिलते ही घायलों के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच चुके थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा