Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिशों ने बदला मौसम का मिजाज,ठंड का कराया अहसास

बारिशों ने बदला मौसम का मिजाज,ठंड का कराया अहसास

सर्दी की दस्तक के साथ कम होगा वायरल और डेंगू बुखार का प्रकोप

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

सहारनपुर-पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बीता दो दिनों से पहाड़ों राज्यों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिशों के बाद सोमवार को सहारानुर समेत पश्चिम यूपी में बिजली के गडगडाहट और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई ।

रविवार को दिनभर हुई गर्मी के बीच मौसम विभाग द्धारा जारी पूर्वानुमान में सोमवार,मंगलवार और बुधवार को यूपी के 50 से भी अधिक जिलों में गरज ,चमक और तेज हवाओं के साथ बारिशों का अलर्ट जारी किया था।अनुमान के मुताबिक सोमवार सुबह से ही मौसम मे हलचल देखने को मिली। काले घने बादलों के साथ मौसम ने करवट बदली और ठंडी हवाओं के बीच जमकर बारिश हुई। बारिशों के दौर दिन भर रूक रूक कर होते रहे और आमजन को ठंड का एहसास दिलाते रहे ।मौसम के जानकारों का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून के उत्तर भारत से विदाई के बाद बीते दस दिनो से दिन और रात के तापमान मे काफी अंतर चल रहा था तथा मौसम शुष्क चल रहा है। ऐसे मे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिशों ने वातावरण में ठंड का एहसास करा दिया।मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दो दिनो मे सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है उधर वरिष्ठ चिकित्सको का कहना है कि बारिशो के इस दौर के बाद जनपद मे सहारनपुर बढते डेंगू और वायरल बुखार के प्रकोप मे कमी आने की उम्मीद है और लोगो को बुखार से राहत मिलने की पूरी सम्भावना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर