Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरू मर्यादा का उल्लंघन करने पर आश्रम से मुक्त कर आगाह किया

 गुरू मर्यादा का उल्लंघन करने पर आश्रम से मुक्त कर आगाह किया

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में बीते दिनों 5 अक्टूबर को सतगुरु रविदास आश्रम कोटा में आयोजित हुए 28 वे विशाल संत समागम में गुरु गद्दी शुक्रताल धाम से पहुंचे संत श्री गोरधन दास जी महाराज का अच्छी तरह आदर सत्कार न करना आश्रम पर कार्यरत महात्मा संजय दास को भारी पड़ गया। आश्रम कमेटी ने उन्हें अनुशासनहीनता और संतो का आदर सत्कार न कर तथा अहंकार वश वक्तव्य देने पर आश्रम से निष्कासित कर दिया है

कमेटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गांव वाजिदपुर निवासी महात्मा संजय दास द्वारा सत्संग के दौरान गुरु गद्दी शुक्रताल धाम से पहुंचे संत गोरधन दास जी महाराज का सही तरीके से आदर सम्मान न कर अहंकार वश वक्तव्य प्रस्तुत करने तथा कमेटी व संगत के साथ अभद्र व्यवहार करने से गुरु मर्यादा का उल्लंघन हुआ है जिससे समाज में गलत संदेश गया है। साथ ही लेखा जोखा में अनियमिता करने का दोषी मानते हुए आश्रम कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर उनको आश्रम से मुक्त कर दिया गया है। कमेटी ने सभी से आगाह करते हुए बताया कि महात्मा संजय दास का अब आश्रम से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। साथ ही भारापुर निवासी सतपाल खुर्चा व माल्ली निवासी रामकला को आश्रम की देखरेख के लिए नियुक्त किया है। इस दौरान चेयरमैन शिवकुमार खुर्चा, गुरूमेल दास, इंजी० मेहर सिंह, रामस्वरूप दास, डॉ० महेंद्र सिंह, मुनेश प्रधान, मुकेश कुमार, मैघपाल प्रधान, धर्मपाल दास, स्वराज दास, साधुराम, तुरमपाल, सोनू लांबा, मुकेश कुमार, राजू, ईसम सिंह, हरिदास, पाल्ला, प्रेमचंद, रोहताश, मोहित, अजब सिंह व सुधीर समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत