Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक महावीर राणा का बीमारी के चलते निधन, शोक की लहर

पूर्व विधायक महावीर राणा का बीमारी के चलते निधन, शोक की लहर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व बेहट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर राणा का बीमारी के चलते देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया। पूर्व विधायक महावीर राणा का अंतिम संस्कार कल (आज) उनके पैतृक गांव जीवाला में किया जाएगा। 

गौरतलब है कि बेहट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर राणा की गिनती भाजपा के कद्दावर नेताओं में की जाती थी। अपने बड़े भाई व उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा की पाठशाला में राजनीति का ककहरा सीखने वाले पूर्व विधायक महावीर राणा 2012 में बसपा के टिकट पर बेहट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। अपने विधायक के कार्यकाल में महावीर राणा ने अपने भाई व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा द्वारा घाड़ क्षेत्र के विकास के लिए चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया। बाद में महावीर राणा भाजपा में शामिल हो गए थे। दो दिन पूर्व महावीर राणा को ब्रेन हेम्ब्रेज के चलते महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने उन्हें देहरादून रैफर कर दिया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक महावीर राणा के निधन की खबर सुनते ही महानगर समेत घाड़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्री राणा का अंतिम संस्कार कल (आज) उनके पैतृक गांव जीवाला में किया जाएगा। महावीर राणा के निधन पर सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, कुंवर बृजेश सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, चौ. कीरत सिंह, महापौर डा. अजय कुमार सिंह, पूर्व मेयर संजीव वालिया, डीसीबी के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, डीसीडीएफ के सभापति सोनेंद्र राणा, पूर्व विधायक संजय गर्ग, सुरेंद्र कपिल, लाजकृष्ण गांधी, शशिबाला पुंडीर, डा. मामचंद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद साबरी, महेंद्र तनेजा, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, जिला महासचिव सुधीर सोहल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन, मजाहिर हसन मुखिया, सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, अभय चौधरी, कृष्ण कुमार पुंडीर, कुमार योगेश, अबूबकर शिबली आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर