Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ निकली

पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ निकली 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गंगाराम श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ निकली गयी। 

रविवार को पीठ बाजार से मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात का शुभारंभ किया गया।जो रामलीला स्थल से चलकर बस स्टैण्ड ,मैन बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर पहुँची जहां श्रद्धालुओं ने बारात का पुष्प वर्षा करते हुऐ स्वागत किया तथा गगनभेदी जय श्री राम  के जयकारे लगाये। राम बारात में भरत, शत्रुघ्न, विश्वामित्र, भगवान शिव और अंत में राम, लक्ष्मण, सीता जी की झाँकीयों  ने दर्शकों का मन मोह लिया। बारात देर शाम रामलीला स्थल पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने आरती के साथ समापन किया गया।झाँकी का उद्घाटन पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने किया।सुरक्षा की दृष्टि से नकुड़ कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद नज़र आये।इस दौरान प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, ब्रिजपाल चौधरी, डायरेक्टर प्रीतम सिंह सैनी, ईसम सिंह, सैनी, मास्टर ओमप्रकाश गुप्ता, मास्टर कन्नू, प्रदीप कश्यप, सचिन पाल, राजन कश्यप, मोनुपाल, विकास मित्तल, संजीव मित्तल, बबलू पाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।