Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका-शाहनवाज खान

 शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका-शाहनवाज खान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस और  को वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दा ग्लोरियस एकेडमी में एक साइंस एग्जीबिशन का आयोजन कर मनाया गया। जिसका उद्घाटन माननीय  विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक मालिक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया गया!साइंस एग्जीबिशन में बच्चों द्वारा ज्वालामुखी ,पर्यावरण ,मिसाइल, जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण , गति के नियम गैस में प्रकाश की चाल ग्रह की चाल व साइंस से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए।

सभी प्रोजेक्ट को मेहमानों द्वारा सराहा गया और भूरी भूरी प्रशंसा की अंत में इल्मा शबा अक्षय को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के लिए चुना गया सभी बच्चों को माननीय विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान और शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक सहित अन्य मेहमानों ने सर्टिफिकेटों और मेडल  देकर सम्मानित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की एक दिन यही बच्चे देश का नाम रोशन करेंगेकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका है यदि निजी स्कूल ना रहे तो देश में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से  सरकारे नहीं चला सकती सरकार को चाहिए छोटे मंझलें निजी स्कूलों को प्रोत्साहित करें ताकि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सकेशिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक ने कहा की सरकार अपने मॉडल स्कूल बनाकर सफेद हाथी की तरह बनकर रह गए हैं और सरकार का मॉडल फेल हो गया है निजी स्कूल मॉडल थे मॉडल है और मॉडल रहेंगे हम 95% बच्चों को आज भी शिक्षा दे रहे हैं जिसमें 25 परसेंट गरीब दुर्बल भर के बच्चों को जिम्मेदारी भी सरकार ने निजी स्कूल संचालकों के कंधों पर थोपी गई है यदि सरकार के मॉडल स्कूल होते तो वह अपने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि खाली खजाने वाली सरकार के पास बच्चों की किताबें ड्रेसों  स्कूलों की फीस देने का पैसा नहीं है और शिक्षा में सुधार का सपना सरकार देख रही है बिना फीस बिना ड्रेस और बिना किताबों के शिक्षा में कैसे सुधार किया वह फार्मूला सरकार हमें बताएं अब हम उधार में सरकार के बच्चे नहीं पढ़ाएंगेइस अवसर पर दानिश खान जिला अध्यक्ष केपी सिंह महानगर अध्यक्ष गययूर आलम महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत मोहम्मद अहमद खान परवेज खान इसरार प्रमुख, मोहम्मद इमरान मोबीन शोएब, विक्रांत शर्मा गौरव शर्मा जी शब्बर खान प्रधानाचार्य दा ग्लोरियस एकेडमी व असजद खान प्रधानाचार्य एन एम अकैडमी आदि उपस्थित रहे एग्जीबिशन को देखने के लिए सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही लगभग हजारों लोगों ने एग्जिबिशन को देखा और साराहा अंत में प्रधानाचार्य/ प्रबंधक अमजद अली एडवोकेट ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।