Ticker

6/recent/ticker-posts

मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना से साथ शारदीय नवरात्र आरंभ

 मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना से साथ शारदीय नवरात्र आरंभ

मंदिरो और घरों में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित 

नौ दिनों तक मां के सभी स्वरूपों की होगी विशेष आराधना

रिपोर्ट-अमित यादव मोनू

सहारनपुर-रविवार से शारदीय नवरात्र आरंभ हो गए है। सनांतन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्त्व है। मान्यता अनुसार शारदीय नवरात्र आरंभ होने के साथ ही शरद ऋतु का आगाज भी हो जाता है।रविवार से प्रारम्भ हुए नवरात्र में महानगर के विभिन्न मंदिरों में घट स्थापना और मां की अखंड ज्योति को जागृति किया गया है ।

मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासकों द्वारा उपासना और विधिवत पूजा अर्चन की गई।महानगर के अलग अलग मंदिरो में नवरात्र को लेकर विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए गए। लोगो ने आपने घरों में भी कलश स्थापना और अखंड ज्योति प्रज्वलित के साथ व्रत पूजन आरंभ किए गए हैं।सनातन संस्कृति, सभ्यता और मान्यता अनुसार शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन महानगरों के मंदिरो और घरों मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई और मां शैलपुत्री के मंत्र ॐ देवी शैलपुत्री नमः का जाप किया गया है। मान्यता है मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने से भक्तों के जीवन में सुख सिमृद्धि और खुशीयों का वास होता है तथा मां के पूजा करने से मानव के जीवन में स्थिरता और शांति आती और उसमे नई ऊर्जा का जन्म होता है।मां शैलपुत्री श्वेत वस्त्र धारण कर आपने वाहक बैल पर स्वार हो कर दाए हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल को धारण कर सुख समृद्धि की देवी के रूप में मानी जाती है।महानगर के श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर,धोबी धाट ,श्री बागेश्वर महादेव मंदिर चकरोता रोड,श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर रानी बाजार ,श्री आशुतोष शिव मंदिर गुरुद्वारा रोड,सिद्ध पीठ माता गमां देवी मंदिर घरामी मंडी ,श्री सनातन धर्म मंदिर सुभाष नगर ,श्री विश्राम पूरी काल भैरव मंदिर, विजय नगर, श्रीहरि मंदिर आवास विकास,श्री नारायण पूरी मंदिर गिल कॉलोनी सहित सभी मंदिरो को नवरात्रि के अवसर पर विशेष रूप से फूलों और रंग बिरंगी लाइटो से सजाया गया है।मंदिरो मे श्रद्धालुओ के भारी संख्या मे आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था और देर शाम समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।सिद्ध पीठ माँ जगदंबा धाम गोविन्द नगर के अधिष्ठाता महंत सुमित भारद्वाज ने बताया कि भक्ति से पूजन करने पर अपने माँ अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती है। महंत सुमित भारद्वाज ने आगे बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर सिद्ध माँ जगदंबा धाम गोविन्द नगर मे माँ को समर्पित प्रातःऔर संध्या के बेला मे विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैउन्होंने आगे बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ के कीर्तन के साथ साथ माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।