Ticker

6/recent/ticker-posts

राम, लक्ष्मण, सीता जी की झाँकीयों ने दर्शकों का मन मोह लिया

 राम, लक्ष्मण, सीता जी की झाँकीयों  ने दर्शकों का मन मोह लिया

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-श्री सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ निकाली गयी। 

सोमवार को मौहल्ला कायस्थान स्थित प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा परिसर के रामलीला मैदान से मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की बारात का शुभारंभ किया गया।राम बारात रामलीला मैदान से चलकर बाजार कला, पीठ बाजार,बस स्टैण्ड ,मैन बाजार, महाजनान, इकराम आदि मौहल्लो से होकर गुजरी जहां श्रद्धालुओं ने बारात का पुष्प वर्षा करते हुऐ स्वागत किया तथा गगनभेदी जय श्री राम के जयकारे लगाये। राम बारात में भरत, शत्रुघ्न, विश्वामित्र, भगवान शिव और अंत में राम, लक्ष्मण, सीता जी की झाँकीयों  ने दर्शकों का मन मोह लिया। बारात देर शाम रामलीला स्थल पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने आरती के साथ समापन किया गया।   प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा से निकाली गई श्री राम बारात की सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन कैमरे द्वारा की गई।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में श्री राम बारात के आगे आगे ड्रोन कैमरा लगातार उड़ता रहा। इस दौरान प्रधान जयराज चौधरी, दिग्विजय शर्मा, प्रमोद कौशिक, कुलबीर सैनी,धर्मेस गुप्ता,राजन गुप्ता,नरेशपंवार,ललित सैनी,अरुण शर्मा,गोपाल सैनी,सेंकी, सारंग  आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।