Ticker

6/recent/ticker-posts

मेले की आय बढ़ाने को दो दिन का समय बढ़ाया

मेले की आय बढ़ाने को दो दिन का समय बढ़ाया

गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष निगम को हुई मेला गुघाल से 91 लाख ज्यादा आय

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए सहारनपुर के ऐतिहासिक मेला गुघाल का समय दो दिन बढ़ा दिया गया है। समय बढ़ाने से नगर निगम को 27 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। इस तरह गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष निगम को मेला गुघाल से 91 लाख रुपये ज्यादा की आय होगी।

मेला अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि इस वर्ष मेला गुघाल पिछले वर्षो से अधिक भव्य और खुशियों व रंगीनियों भरा रहा है। शहर के लोग व अनेक पार्षद मेला अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मेला बढ़ाने से होने वाली आय व अन्य सभी पहलुओं पर विचार विमर्श के बाद नगर निगम द्वारा दो दिन मेला बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे निगम को 27 लाख रुपये की अतिरिक्त आय होगी। यह धनराशि मेला ठेकेदार से अग्रिम जमा करायी जा रही है। मेला अधिकारी ने बताया कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि यदि निगम की आय बढ़ रही हो तभी मेला अवधि बढ़ाई जाए। उसी को ध्यान में रखकर मेला अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मेलाधिकारी यादव ने बताया कि गत वर्ष मेला गुघाल का ठेका दो करोड़ छह लाख रुपये में छोड़ा गया था जबकि इस वर्ष दो करोड़ 70 लाख रुपये में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन की अवधि बढ़ाये जाने से यह राशि दो करोड़ 97 लाख पहुंच जायेगी। मेला चेयरमैन चौधरी वीरसेन सिद्धू ने निगम द्वारा दो दिन मेला अवधि बढ़ाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां शहर के लोगों को दो दिन और मनोरंजन का अवसर मिलेगा वहीं नगर निगम को भी 27 लाख की अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा निगम को मेला गुघाल से 91 लाख की अधिक की आमदनी हुई है, यह अपने आप में बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मेले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेला अवधि बढ़ाने पर पैसा जमा कराया गया है। पार्षद ज्योति अग्रवाल ने भी निगम के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा मेला स्थल पर जो सड़क व फुटपाथ निर्माण आदि कार्य कराए गए है, उससे लोगों का मेले के प्रति रुझान बढ़ा है और रौनक बढ़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 शिक्षक संघ की मांगे नहीं मानी जडे़गे कार्यालयों पर ताला-डा.अशोक मलिक