संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु चलाया जाए जागरूकता अभियान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए। शुद्ध पेयजल के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाए। एण्टीलार्वा का छिडकाव युद्ध स्तर पर किया जाए। जलाशयों एवं नाले-नालियों की निरंतर सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा अभिभावकों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए। दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा मौसम से संबंधित रोगों से बचाव संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित किया जाए। नहरों तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखवाडे हटाना सुनिश्चित करंे। सभी प्रकार के पशु बाडों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा मच्छररोधी जाली के प्रयोग हेतु पशु पालकों को जागरूक करते हुए प्रेरित किया जाए। सूकर बाडे मनुष्य आबादी से दूर स्थापित किये जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0के0सक्सेना, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री योगराज सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ