खेती में अधिक से अधिक आर्गेनिक खाद का प्रयोग करें-डॉ मोहन बेलगमवर
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मोहन बेलगमवर ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे किसान फलेगा देश बचेगा और किसान का खर्चा कम और आमदनी दोगुनी होगी।उन्होंने किसानों को नई तकनीक से खेती करने के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि खेती में अधिक से अधिक आर्गेनिक खाद का प्रयोग करें साथ ही किसानों को दोनों खादों की तुलना करते हुए अलग अलग होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि ओलिफ यूरिया और डीएपी का एक जैविक विकल्प है इसके प्रयोग से दोनों खादों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा इंडिया ग्रो यह बीज बोने से लेकर फसल की कटाई तक एक व्यापक फसल विकास वर्धक है। इसमें हर्बल अर्क शामिल है और यह प्रति एकड़ बहुत कम खुराक पर समग्र फसल विकास के लिए प्रमाणित समाधान है। इसके अलावा एम आई सप्रे प्लस, एम आई वीर, वाईरस प्लस, एमआई प्राउड आदि जैविक दवाओं की उपयोगिता के बारे में समझाते हुए उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने पर बल दिया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पंवार, अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, प्रदीप चौधरी, आनन्द राणा,वेदपाल राणा, सुमित मलिक, महिपाल सिंह, जगपाल सिंह आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ