Ticker

6/recent/ticker-posts

योग व खेल पर आधारित शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव -डॉ अशोक मलिक

योग व खेल पर आधारित शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव -डॉ अशोक मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गंगोह रोड के वीर सुभाष मेमोरियल इंटर कॉलेज में कुमारी वंशिका ने 72 वी जनपदीय बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता में कक्षा 11th की  छात्रा ने 800 मी,1500 मी ,3000 मीटर दोड़ प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके बाद मंडल के लिए चयन हुआ इस अवसर पर विधालय परिवार ने वंशिका का स्कूल में प्रथम बार आगमन के उपरांत जोरदार फूल मालाओं वह अन्य मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर स्वागत समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक विजेंद्र चौधरी संचालन विपिन शर्मा ने किया 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि योग व खेल पर आधारित शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना होगा छात्र छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमो योग व खेलों के कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेते हैं वह पढ़ाई में भी अव्वल होते हैं श्री मलिक ने कहा कि पड़ोसी गांव झबीरण की एक गरीब किसान की बेटी प्राची चौधरी ने अभी हाल में एशियाड खेलों में रजत पदक लेकर महिला सशक्तिकरण को चुनौती स्वीकार करते हुए आज के युवाओं की प्रेरणा स्रोत बनकर अपने गांव माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए अपने गांव का ही नहीं जनपद प्रदेश और देश का नाम गोर्बान्वित किया है इससे प्रेरणा लेकर वंशिका को मंडल व प्रदेश स्तर की प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाकर प्रदेश और देश में नाम रोशन करेगी कुमारी वंशिका को विद्यालय परिवार की ओर से प्रोत्साहित के रूप में ₹3100 की धनराशि देकर कामयाब होने की शुभकामनाएं दीकार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधक विजेंद्र चौधरी व जिला अध्यक्ष के पी सिंह हर्षित चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की हमें निजी स्कूलों में पढ़ाई को प्रतिस्पर्धा के रूप में लेना होगा कुछ अधिकारीगणो ने  जांचों के नाम पर निजी स्कूलों का शोषण कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं है निजी स्कूलों में हम संस्कार युक्त शिक्षा देकर हमने अभिभावको का विश्वास जीता है यह हमारे लिए गौरवान्वित का विषय है निजी स्कूलों को यदि सरकार प्रोत्साहित करें तो हम शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन कर देंगेअंत में प्रधानाचार्य चौ हर्षित तोमर रूपडी ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कु वंशिका को कामयाब होने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केपी सिंह विद्यालय प्रबंधक विजेंद्र चौधरी  हर्षित चौधरी प्रधान विपिन शर्मा बिंदिया मृत्युंजय विपुल आरजू अक्षिता मे घा आनंद सनम सारिका नीतू खुशी हनी राजपाल सचिन कु नीता हर्षित और विजेंद्र चौधरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर