इमरान मसूद ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का हाथ थामा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
शनिवार को बसपा नेता रहे इमरान मसूद ने घर वापसी करते हुए राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामते हुए देश की सबसे पुरानी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वर्ष 2022 से पहले आज कांग्रेस का हाथ थामने वाले इमरान मसूद कांग्रेस में ही थे। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव से पहले वह गुलाटी मारते हुए कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे। लेकिन समाजवादी पार्टी की साइकिल पर इमरान मसूद का जब जल्दी दम फूलने लगा तोवह हाथी पर सवार होने के लिए बसपा में चले गए थे। बसपा में रहते हुए जब इमरान मसूद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ कर दी तो इससे खफा हुई बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया था। शनिवार को कांग्रेस का हाथ थामने वाले इमरान मसूद ने कहा है कि कांग्रेस का भविष्य काफी अच्छा है। अब मैं पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत करूंगा।
0 टिप्पणियाँ