Ticker

6/recent/ticker-posts

तेली समाज एकजुट होकर समाज की तरक़्क़ी के लिए काम करे-इरफ़ान सुल्तान

तेली समाज एकजुट होकर समाज की तरक़्क़ी के लिए काम करे-इरफ़ान सुल्तान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-इरफ़ान सुल्तान ने कहा कि तेली समाज एकजुट होकर समाज की तरक़्क़ी के लिए काम करे।समाज के एकजुट होने पर हर तरह की कामयाबी हासिल होगी।

मौहल्ला सराय में आल इंडिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इरफान सुल्तान ने कहा कि तेली समाज एकजुट होकर अपने समाज के लिए मेहनत करे तभी सामाजिक राजनैतिक कामयाबी मिलेगी।संगठन को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करना होगा।हर महीने बैठक की जाएगी।नसीम आज़ाद ने कहा कि संगठन की 25 साल की मेहनत नज़र आने लगी है।जिले में समाज का एक विधायक है, छह ज़िला पंचायत सदस्य हैं, चेयरमैन, प्रधान और सभासद भी हैं।इस कारवाँ को ओर आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।हकीम नासिक नजमी ने कहा कि युवाओं को आगे आना चाहिए।तालीम हासिल करके डॉ, इंजीनियर, एडवोकेट और प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए ताकि देश और समाज की सेवा कर सकें।उन्होंने कहा कि दूसरों की खामियां तलाश करने की बजाए हमें अच्छा काम करके दिखाना होगा।जमील फोरमैन ने कहा कि समाज को नशा,दहेज जैसी बुराइयों के ख़िलाफ़ खड़े रहना होगा।अपने समाज के कमज़ोर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा।हाजी नासिर ने कहा कि संगठन में जान माल की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटना चाहिए।इस दौरान हाजी डॉ राशिद वफ़ा,अब्दुल जब्बार, नईम जलाल,कारी मुर्तजा आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता हाजी ज़रीफ़ मलिक व संचालन नसीम आज़ाद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में बुजुर्ग एवं बच्चों को चश्मों का किया गया निःशुल्क वितरण