Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर रेलवे नाटक क्लब रामलीला द्वारा दशरथ मरण व केवट लीला का हुआ भाव विभोर मंचन

उत्तर रेलवे नाटक क्लब रामलीला द्वारा दशरथ मरण व केवट लीला का हुआ भाव विभोर मंचन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में बीती रात्रि विपिन सैनी व राहुल साहू के कुशल निर्देशन में दशरथ मरण व केवट लीला का भाव विभोर हुआ मंचन। 

वरिष्ठ कलाकार पंकज बजाज( केवट )व विजेंद्र त्रिपाठी( दशरथ )ने अपनी शानदार अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया इनके अलावा केवट राम के संवाद पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। रामलीला में मंत्री सुमंत( अमन गुलाटी) ने राम जी को वापस लौटने का निवेदन किया लेकिन श्री राम सुमंत को जंगल में सोती अवस्था में छोड़कर चले गए। केवट पंकज बजाज ने अपने परिजनों के साथ तीनों का स्वागत किया तथा गंगा पार पहुंचने से पूर्व उनके चरण पखार कर तथा सभी को चरण अमृत पिलाकर गंगा पार कराया। केवट ने सीता जी के द्वारा दी गई मुद्रिका नहीं ली और उन्होंने कहा हम दोनों एक ही कार्य करते हैं प्रभु श्री राम मैं गंगा पार करता हूं आप भवसागर इसलिए मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। लक्ष्मण गौतम बग्गा ,कैकयी निर्मला लूथरा, सुमित्रा मुस्कान चोपड़ा ,कौशल्या रणजीत कौर, नगर वासी अमन चितकारा व संजय रोहिला ने भी प्रभावशाली मंचन किया। प्रभु श्री राम की आरती मुख्य रूप से प्रधान रवि जुनेजा अध्यक्ष, चेयरमैनसंजीव शर्मा, हरीश खुराना, मुकेश सेठ ,सनी शर्मा शाम गुलाटी, मुकेश दत्त, जे एम गांधी ,राजेश आहूजा ने की। रामलीला का  करण प्रिय संगीत अनिल धवन ने अपने मधुर कंठ से गीत गाकर किया व यशपाल त्रेहन ने भी मुख्य भूमिका निर्देशन की निभाई। रामलीला का सफल संचालन रवि बख्शी ने सभी दर्शकों को गुदगुदाते हुए किया हुए किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर