क्लीन सिटी विजल के तहत करायी सीवर सफाई व फॉगिंग
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शुक्रवार की रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी गयी। महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम के दिशा निर्देशन में हसनपुर चुंगी के निकट आवास विकास में सीवर सफाई का कार्य कराया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गड्ढ़ा मुक्ति अभियान, प्रकाश व्यवस्था का भी नगरायुक्त ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगरायुक्त के निर्देश पर आवास विकास सहित अनेक क्षेत्रों में फॉगिंग भी करायी गयी। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपालसिंह के अलावा सीवर सफाई कार्य करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ