Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्कार्यो में लगाए मानव जीवन. संत नत्था दास

 सत्कार्यो में लगाए मानव जीवन- संत नत्था दास

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

सहारनपुर. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की शाखा सतगुरु रविदास आश्रम स्टार पेपर मिल रोड सहारनपुर में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज जी के चरणों में आरती वंदना से किया गया। 

कार्यक्रम में अपने प्रवचन में संगत को निहाल करते हुए महात्मा नत्था दास जी महाराज ने बताया कि सतगुरु की सेवा और भजन बंदगी मानव जीवन में ही प्राप्त हो सकती है इसलिए सभी मानव जीवन को इस चोले में आकर सतकार्य करने चाहिए। उन्होंने सभी से नशे जैसी गंदी आदतों से दूर होकर सच्चाई की राह पर चलने की बात।कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज सेवी रामपाल सिंह गौतम ने सभी से बाबासाहेब डॉ०  भीमराव अंबेडकर व कांशीराम साहब की के विचारों को आगे बढ़ाने की बात। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता शुक्रताल से पधारे संत गोरधन दास जी महाराज ने की। कार्यक्रम में भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने भी विचार रखें। इस दौरान प्रताल दास, चन्द्रदास, काशीदास, विनय दास आदि महात्माओं समेत अमरपाल, कुलदीप, संदीप, टिंकू, काक्का, विनायक व लक्की समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा