Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने नगरायुक्त के सामने सड़क निर्माण जल्दी पूरा कराने की रखी मांग

 व्यापारियों ने नगरायुक्त के सामने सड़क निर्माण जल्दी पूरा कराने की रखी मांग 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर। शहर के व्यापारियों ने नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज से आज सुबह निगम स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और सड़क निर्माण सहित सभी कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। व्यापारियों ने नेहरु मार्किट में बनायी जा रही सीसी रोड को आगे बढ़ाकर चौक फव्वारा तक बनवाने की मांग की। नगरायुक्त ने कहा कि घंटाघर से श्रीराम चौक तक सड़क निर्माण का कार्य 17 दिन में पूरा करा दिया जायेगा।

व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ व पार्षद मुकेश गक्खड़ के नेतृत्व में आज सुबह शहीदगंज, महावीर बाजार, नेहरु मार्किट, चौकी सराय व भगतसिंह मार्ग आदि बाजारों के व्यापारी नगर निगम पहुंचे और नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज से मुलाकात कर सड़क निर्माण के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। राजकुमार मक्कड़ व विजय चावला ने कहा कि जल निगम व विद्युत विभाग के कार्य में विलंब होने तथा कार्य पूरा होने के बाद भी मलवा और पाइप नहीं उठाये जाने तथा सड़क पर पानी का छिड़काव न होने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने वाटर सप्लाई लाइन घंटाघर से जामा मस्जिद तक डालने की मांग की। संजय फुटेला सहित अनेक व्यापारियों का कहना था कि यह त्यौहारी सीजन है, दशहरा और दीपावली बडे़ त्यौहार है लेकिन सड़कों पर ऊबड़-खाबड़ मिट्टी फैली होने के कारण व्यापारी परेशान है। व्यापारियों की मांग थी कि चौकी सराय का गड्ढा भरवाने के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराये। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि हमारी टीम लगातार रात दिन कार्य मंे जुटी हैं, वे स्वयं स्थिति का हर रोज निरीक्षण कर रही है। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि घंटाघर से श्रीराम चौक तक सड़क निर्माण का कार्य 17 दिन में पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कार्य तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है और यदि ठेकेदार समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करेगा तो उसे ब्लैकलिस्ट करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, स्मार्ट सिटी डीजीएम दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सहित निगम के अनेक अधिकारी तथा अभिनव अग्रवाल, रवि चड्ढ़ा, विजय चावला, सुरेंद्र ठकराल, इकबाल, अरुण नागपाल, विजय रोहिला, राजन अरोड़ा, अजय कालड़ा, अनेश शर्मा व विजय चानना आदि व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित