Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर रेलवे नाटक क्लब रामलीला में हुआ भरतमिलाप का मार्मिक मंचन

उत्तर रेलवे नाटक क्लब रामलीला में हुआ भरतमिलाप का मार्मिक मंचन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -उत्तर रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम रोड द्वारा आयोजित श्री रामलीला के सातवें दिन भरत मिलाप का मार्मिक मंचन हुआ भरत चिराग अरोड़ा, शत्रुघ्न हिमांशु बागा को अयोध्या जाकर इन्हें पता चला कि उनकी माता के कई ने किस प्रकार श्री राम को 14 वर्ष का वनवास व उनके लिए राज्य मांग कर राजा दशरथ की मृत्यु का कारण बनी। उन्होंने व्याकुल हृदय से अपनी माता कैकयी को बुरा भला कहा उसके बाद श्री राम को लेने वन चले गए लाने में सफल न होने पर उनके चरण पादुका लेकर आ गए। 

विपिन सैनी, पंकज बजाज के सफल निर्देशन में श्री राम हिमांशु सैनी, लक्ष्मण गौतम बग्गा, सीता वर्षा ,केवट संजय रोहिल्ला ,कैकयी निर्मल लूथरा, सुमंत अमन गुलाटी ,सुमित्रा मुस्कान, कौशल्या रणजीत कौर, ने भी प्रभावशाली अभिनय किया। संगीत निर्देशक अनिल धवन के गए गीतों को सभी ने सराहा । लीला में मुख्य रूप से प्रधान रवि जुनेजा ,,  चेयरमैन संजीव शर्मा, लकी सचदेवा, मुकेश सेठ, रमन चावला ,यशपाल  त्रेहन अमित सेठी, सुनील कश्यप, पवन भट्ट ,राहुल साहू, विजय शर्मा, करण वर्मा, प्रशांत चौहान, बंटी चौहान, ओजस बजाज ,राघव चावला, अंतरिक्ष अरोड़ा ,नीरज सैनी ,व सरदार कुलवंत सिंह भाटिया आदि उपस्थित रहे। रामलीला का संचालन रवि बख्शी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर