Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित लीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ का शानदार मंचन

 रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित लीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ का शानदार मंचन  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित लीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ का शानदार मंचन हुआ। 

पंकज बजाज यशपाल त्रेहन के सफल निर्देशन में बीती रात राम और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं। राजा जनक स्वयंवर के लिए उनको संदेश भेजते हैं राम सीता की पुष्प वाटिका में मुलाकात होती है । उसके बाद राजा जनक के दरबार में शिव जी का धनुष पिनाक  को कोई भी शूरवीर उठा नहीं पता है अपने गुरु के आदेश लेने के बाद प्रभु राम धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते हैं तो वह धनुष टूट जाता है पूरा ब्रह्मांड कांप  जाता है। परशुराम बने विजेंद्र त्रिपाठी क्रोधित होते हुए राजा जनक के दरबार पहुंचते हैं वहां पर लक्ष्मण गौतम बग्गा के साथ उनका सामना होता है ।दोनों के बीच संवाद होते हैं जिसे सुनकर सभी ने खूब तालियां बजाई। रावण की भूमिका में अंतरिक्ष अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली संवादों से पूरे पंडाल में गरिमा बना दी। श्री राम हिमांशु सैनी ,विश्वामित्र चिराग अरोड़ा, सीता ,निशा ,भोप बने पवन भट्ट ने भी बेहतरीन अभिनेता नजारा दिखाए। लीला में मुख्य रूप से प्रधान रवि जुनेजा अध्यक्ष ,संजीव शर्मा, रोहित गई ,संजीव कक्कड़ ,हरीश डांग, रमन चावला, हनी वर्मा, सुनील कश्यप ,सरदार कमलजीत सिंह कालरा, सार्थक वालिया, ओजस बजाज आदि उपस्थित रहे संगीत निर्देशक अनिल धवन द्वारा गए गीतों को सभी ने खूब सराहा। रामलीला का संचालन रवि बख्शी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ