Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबर बहाने वाली डेरियो और पॉलीथिन उपयोग वाली दुकानों पर जुर्माना

गोबर बहाने वाली डेरियो और पॉलीथिन उपयोग वाली दुकानों पर जुर्माना 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा आज संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए शहर की अनेक डेरियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों में गोबर बहाने वाली तीन डेरियो पर साढे़ 13 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ भी अभियान चलाते हुए 10 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम द्वारा आज पशु डेरियों की जांच तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अलग- अलग अभियान चलाया गया। शहर में बुखार के प्रकोप को देखते हुए संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन पशु डेरियों की जांच की गयी। इस दौरान कोर्ट रोड़ की तीन डेरियों को नालियों में गोबर बहाते हुए पाया गया। तीनों डेरियों को नोटिस देने के आदेश के अलावा उन पर 13500/-रुपये का जुर्माना भी किया गया। कार्रवाई के दौरान  मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व सफाई निरीक्षक सुधाकर, प्रवर्तन दल के शिवकुमार और पवन आदि मौजूद रहे।इसके अलावा सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ भी शहर में अभियान चलाया गया। करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की गयी और दुकानदारों को सचेत किया गया  िकवे किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करे। इस दौरान गुरुद्वारा रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार की जंाच में दस किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक साहब सिंह के अलावा प्रवर्तन दल के जवान भी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर