Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लेकर पुलिस टीम ने दलबल के साथ निकाली रैली

महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लेकर पुलिस टीम ने दलबल के साथ निकाली रैली 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति के तहत महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लेकर पुलिस टीम ने दलबल के साथ रैली निकाली। चौराहों पर योजना के बारे में महिलाओं को समझाया।

शनिवार को कोतवाली परिसर से मिशन शक्ति अभियान फेज 4 का   शुभारंभ किया गया।सबसे आगे महिला पुलिस की टीम जागरूकता के लिए बैनर हाथों में लिए चल रही थी। पीछे पीछे पुलिस के जवान फिर गुब्बारों व बैनरों से सजी पुलिस की गाड़ियां हूटर बजाती एक साथ निकली तो लोग आश्चर्य चकित दिखायी दिए।  पुलिस टीम कोतवाली परिसर से निकलकर शहरी पुल,पीठ बाजार,कालेज रोड, बाई पास,ईदगाह सहित मुख्य बाजारों से होते हुए थाने पर पहुंची।गाड़ियों के एक साथ हूटरो की आवाज से एक बारगी लोग चौक गए पता लगा कि पुलिस महिलाओ के अधिकारों के प्रति जगाने आयी है। महिला पुलिस कर्मियों ने चौराहों पर महिलाओ की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए नम्बरों के बारे में जानकारी दी महिला हेल्पडेस्क,महिला पुलिस बीट व महिला बीट पुलिस अधिकारी की जानकारी दी। इस दौरान इंस्पेक्टर योगेश गौतम, एसएसआई कपिल देव, एसआई अरविंद सिंह व लेडी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सतगुरु स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास जी महाराज की जयंती पर विशेष