एस०ए०एम० इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
कार्यक्रम के आयोजक एस०ए०एम० इंटर कॉलेज, सहारनपुर प्रबंध समिति के उप प्रबंधक एवँ साईं समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी बी०डी० माथुर ने बताया कि यह समिति समाजोत्थान के अनेक कार्यों में सदैव तत्पर रहती है तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में प्राथमिकता से सहभागिता करती है।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ० अजय कुमार गुप्ता में साईं समिति द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनजागरूकता को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संरक्षण के लिए औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रमो को सदैव प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।इस अवसर पर भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर, कनिष्ठ लिपिक सुनील अरोड़ा, साईं समिति के सदस्य बीर सिंह, अरविंद शर्मा एवं बृज पाल सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ