Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली से पहले शहर को सुंदर सड़कें देंगे: महापौर

दीपावली से पहले शहर को सुंदर सड़कें देंगे: महापौर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने विश्वास दिलाया है कि दशहरा-दीपावली के बीच शहर को करीब चार किलोमीटर लंबी सुंदर सड़कें देंगे। लेकिन यह तभी संभव होगा जब शहर के लोग विशेषकर व्यापारी हमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर बदल रहा है, शहर के लोगों को भी अपनी आदतें बदलनी होंगी। सभी व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का समर्थन करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

महापौर आज दोपहर अपने कार्यालय में रेलवे रोड व गुरुद्वारा रोड के व्यापारियों के साथ शहर को सुंदर बनाने के लिए वार्ता कर रहे थे। इस दौरान नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, स्मार्ट सिटी के डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि रेलवे रोड, घंटाघर से कचहरी पुल तक कोर्ट रोड, तथा गुरुद्वारा रोड के रुप में करीब तीन कि.मीटर सुंदर सड़क शहर को देने का काम नगर निगम करेगा। व्यापारियों के सुझाव पर महापौर ने कहा कि पार्किंग और शौचालय आदि के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि सहारनपुर रेलेव स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। हमारा प्रयास है कि विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन से जब काई यात्री बाहर आये तो उसे सड़के भी स्मार्ट और सुंदर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमारा परिवार है, हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते जिससे व्यापारी भाईयों को कोई असुविधा हो, लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकान सामान बेचने के लिए, सड़क वाहनों के चलने के लिए, फुटपाथ पैदल वालों के लिए, हरित पट्टी पौधों के लिए और बैंच बैठने के लिए है, जो जिस कार्य के लिए है उसका उपयोग उसी रुप में होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क और स्मार्ट फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण अवरोध बन रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम को सख्त कार्रवाई करनी पडे़गी। महापौर ने साफ कहा कि अतिक्रमण हटाने में कोई राजनीतिक दबाव काम नहीं करेगा। सभी व्यापारियों ने एक स्वर से अतिक्रमण हटाने का समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी में रोड का डिजाइन निर्धारित है, उसी के अनुरुप कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेहरु मार्किट सबसे शहर का सबसे प्रतिष्ठित बाजार है,वहां सीसी सड़क निर्माण शुरु कर दिया गया है। घंटाघर से श्रीराम चौक तक भी सड़क निर्माण 31 अक्तूबर तक पूरा कराया जायेगा। कोर्ट रोड पर पुल का काम तेजी से किया जा रहा है। नगरायुक्त स्वयं उसका हर रोज निरीक्षण कर रही हैं। बस स्टैंड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड निश्चित रुप से हटाया जायेगा। इसके लिए परिवहन विभाग से पत्र-व्यवहार के अलावा मुख्यमंत्री जी से भी वार्ता की गयी है। परिवहन विभाग जल्दी ही इस दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि शहर सबका है, शहर सुंदर होगा तो शहरवासियों का भी सामाजिक जीवन स्तर ऊपर उठेगा। नगरायुक्त ने व्यापारियों की मांग पर राकेश सिनेमा वाली पटरी को समतल कराने के निर्देश दिए। महापौर के साथ वार्ता में स.नरेन्द्र कोहली, अनित गर्ग, गुरमेहर सिंह, राकेश भाटिया, राजेश डाबर, सुधीर मिगलानी, तंरगजीत सिंह,सन्नी, अश्वनी अरोड़ा, आशीष वासन, रिंकी कोहली, शांतनु ठकराल आदि के अलावा पार्षद राजेंद्र कोहली, मनोज प्रजापति व चौधरी वीरसेन सिद्धू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत