Ticker

6/recent/ticker-posts

"दलित गौरव संवाद" अभियान का लक्ष्य दलितों की समस्याओं एवं जरूरतों को जानकर उनका समाधान करना-चौधरी मुजफ्फर

"दलित गौरव संवाद" अभियान का लक्ष्य दलितों की समस्याओं एवं जरूरतों को जानकर उनका समाधान करना-चौधरी मुजफ्फर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महानगर कांग्रेस कार्यालय में आज जिला एवं महानगर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक हुई I बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से की, बैठक का संचालन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सोनू पठान ने किया I

इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि "दलित गौरव संवाद" अभियान का लक्ष्य दलितों की समस्याओं एवं जरूर को जानकर उनका समाधान करना है और यह है कार्य कांग्रेस ही कर सकती है I उन्होंने कहा कि माननीय कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है और यह अभियान "संविधान दिवस" 26 नवंबर तक चलेगा I इस दौरान कांग्रेसजन दलित बस्तियों में जाकर दलित परिवारों से संवाद करेंगे,  उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनसे "दलित अधिकार माँग-पत्र" भरवाएंगे I  अभियान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने जनपद व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वरुण शर्मा ने महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी को अभियान की सफलता हेतु अहम जिम्मेदारियां सौंपी I  चौधरी मुजफ्फर ने बताया कि अभियान के दौरान "दलित अधिकार मांग-पत्र" भरवाने के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में 10 रात्रि चौपालों का आयोजन भी किया जाएगा I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि रात्रि चौपालों में प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों के अलावा जिला एवं महानगर पदाधिकारियों व  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी I चौधरी मुजफ्फर ने बताया कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 70 रात्रि चौपालों के आयोजन के बाद लोकसभा स्तर पर एक कोर ग्रुप का गठन भी किया जाएगा I सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेताओं व ब्लॉक अध्यक्षों को अभियान से संबंधित माँग-पत्र भरवाने और रात्रि चौपालों के आयोजन की अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई Iपूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने समस्त कार्यकर्ताओं से इस अभियान की सफलता हेतु   एकजुट एवं कर्मठ होकर होकर कार्य करने की अपील की I उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता ही कांग्रेस की भविष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी I इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, एससी-एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष मुनीष सहगल, पीसीसी सदस्यगण अशोक सैनी, रणधीर सिंह, डॉ. सुरेन्द्र मनीनवाल,  सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, संदीप वर्मा, संदीप चौधरी फंदपुरी, चौधरी इंदौर सिंह, गुलबहार अहमद, गुलफाम अंसारी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव वर्मा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश शर्मा, प्रीतम सैनी,  जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा,  जिला सचिव मधु सहगल, अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्षा डॉक्टर यासमीन राव, अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी आदि ने अभियान को सफल बनाने हेतु अपने  विचार रखें I बैठक में  मोहम्मद आरिफ खान, असगर आलम, रणवीर सिंह बंदूखेड़ी, सैयद जुबेर, सोमपाल कश्यप, नूरिया मिर्जा, शाहीन खान, शमीम, प्रवेज आलम, अजय गुर्जर, ओमपाल आहलनपुर, ओमपाल सिंह डांकोवाली, विश्वास सैनी, राजन बिरला, हाशिम चौधरी, विकास शर्मा, इरफान गंडेवड़,  परवेज अंसारी, याकूब मलिक, हरविंदर सिंह राणा, हसीब आलम, वकील मलिक, मोहम्मद यूनुस अंसारी, कुलदीप रावत, अनुज शर्मा, मोहम्मद रिजवान, इरशाद, सुरेंद्र कुमार, अजीत सैनी, हरमोहित सैनी, संदीप सैनी, शहजाद नानका  आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ