Ticker

6/recent/ticker-posts

त्योहार परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं, कोई नई परम्परा न डाली जाए

त्योहार परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं, कोई नई परम्परा न डाली जाए

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रामलीला एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति और कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक आहुत की गयी। डीएम ने कहा कि इस अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। 

डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कोई नई परम्परा न डाली जाए। कार्यक्रम स्थलों पर किसी प्रकार का अश्लील नृत्य न किया जाए। विद्युत तार यदि मार्ग में झूल रहे हैं तो उन्हें ठीक करा लिया जाए। जिला एवं पुलिस प्रशासन जनसामान्य को सुविधा पहुॅचाने, उनकी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी जो भी समस्या है उनका समाधान तत्काल दूर करें। जुलूस-यात्रा बिना किसी असुविधा के इस प्रकार से निकाले जाएं कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। जुलूस मार्गों का पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से अवलोकन करा लिया जाए। रावण दहन के समय एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाडियां मौजूद रहें। रावण दहन स्थल के आस पास उचित दूरी तक बैरीकेटिगं भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी रामलीला स्थलों पर प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा और फागिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई के निर्देश देते हुए जनसामान्य से अपील की कि मौसम बदल रहा है सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और संचारी रोगों से सुरक्षित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हम सभी का दायित्व है कि त्योहार परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। सम्बन्धित सीओ देख लें कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समय से निस्तारण करा लिया जाए। उन्होंने सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर जाकर आयोजकों से वार्ता कर पहले से ही सुरक्षा की स्थिति को जांचते रहें। उन्होंने जनसामान्य को आश्वस्त किया कि त्योहारों को भव्यता से मनाने में पुलिस अड़चन पैदा नहीं करेगी बल्कि आपकी सुरक्षा करेगी। बैठक में एडीएम प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी समेत समस्त एसडीएम सीओ, महेन्द्र तनेजा, वरूण शर्मा, रवि जुनेजा, संदीप शर्मा, नरेन्द्र शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट