Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या पुरम आई प्वाइंट में सर सैयद डे बनाया गया

अयोध्या पुरम आई प्वाइंट में सर सैयद डे बनाया गया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सर सय्यद दिवस  समारोह को आई प्वाइंट में डॉक्टर सफीना तबस्सुम एम बी बी एस, एम एस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सदारत में सेलिब्रेट किया गया, 

नैशनल मेडिकल कॉलेज के  प्रिंसिपल डॉक्टर असलम ने बोलते हुए कहा कि माली जब पेड़ लगता है तो उस पर फल आते है जिससे हम स्वस्थ रहते है ऐसे ही महान विजनिस्ट और मुबल्लिग सर सय्यद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नाम का पेड़ लगाया जिसका फल आई प्वाइंट अयोध्या पुरम देहरादून रोड पर लगा है जिसका फल हम सभी लोग स्वस्थ नेत्रों के रूप में खा रहे हैं।आई प्वाइंट के डायरेक्टर डॉक्टर मुशाहिद अली सिद्दीकी ने सर सय्यद को पुष्पांजलि दी साथ ही डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने पुष्पों से श्रद्धांजलि दे ते हुए बताया कि सर सय्यद ने अपनी इगो का कत्ल किया तभी वो इतनी आधुनिक यूनिवर्सिटी भारतीय समाज को दे पाए, आज आई प्वाइंट यानि सर सय्यद के पेड़ के फल खाने के लिए कासमी, मजाहिरी, नदवी और आम नागरिक आता है इसका श्रेय सर सय्यद को जाता है, अल्लाह से दुआ है कि सर सय्यद मरहूम के जन्नत में दरजात बुलंद फरमाए और भारत वर्ष में प्रेम, शांति और विकास को बढ़ावा मिले ताकि सर सय्यद और स्वामी दयानंद का देश आध्यात्मिक विश्व गुरु बने।सर सय्यद को श्रद्धांजलि देने वाले अन्य प्रमुख में सर्वश्री अम्मार खां, अजहर सिद्दीकी, राहुल , निकुंज, अमन, कुमारी रजनी, कुमारी सलमा और कुमारी मधु आदि ने तथा सर सय्यद को अपनी प्रार्थना में शामिल रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वर्क संस्था ने अपने 35 वें सप्ताह में किया "फ्री जनता रसोई" का आयोजन