Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई भव्य शंकर जी की बरात

प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई भव्य शंकर जी की बरात

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्राचीन श्री रामलीला कमेटी रजि०,द्वारा रामलीला महोत्सव की पावन श्रंखला में प्रथम दिन भगवान शंकर जी की बरात निकाली गई, जिसका शुभारंभ प्रधान विनय जिन्दल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया,बारात श्री रामलीला भवन से चलकर  ढोल नगाड़ों ,बेंड बाजो व अघोरी नृत्य के साथ बड़े ही धूम धाम से मुख्य बाजारों से होती हुई पुराना बजाजा पहुँची, जहाँ भगवान शंकर व माता  पार्वती जी की सेवल हुई एवं आरती होने के पश्चात वापिस श्री रामलीला भवन में पहुँची।।

प्रधान विनय ज़िन्दल ने बताया इस वर्ष भगवान शंकर जी की बरात के सारथी बनने का सौभाग्य बंसी लाल गर्ग  को प्राप्त हुआ, व हाथी के सारथी बनने का अवसर गौतम जी,को मिला,आये हुए सभी  श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का भरपूर आनंद लिया व भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया,कमेटी के मंत्री माई दयाल सिंह मित्तल ने बताया कि रामलीला के शुभारंभ पर  रात्रि 9 बजे रात्रि लीला के मुख्य अतिथि सहारनपुर नगर  पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक)व राकेश जैन(निवर्तमान महानगर अध्यक्ष भाजपा),विभोर राणा,द्वारा विधिवत रूप से मंच पूजन  कर नारद मोह लीला का उद्धघाटन किया, व भगवान विष्णु जी की आरती की गई,इस दौरान कमेटी के प्रधान विनय जिंदल, मंत्री चौधरी माई दयाल सिंह मित्तल, कोषाध्यक्ष मनुज तायल,वरि०,उप प्रधान आलोक अग्रवाल,,राजा जैन,मंच निर्देशक नीरज गर्ग,अनुज तायल,उत्सव संचालक सचिन गोयल,सह उत्सव संचालक सौरभ मित्तल,सुमित बजाज, वरिष्ठ ,मुकेश सिंघल,,विभोर ज़िन्दल,अमित सिंघल,मनोज गुप्ता,कपिल कंसल,अर्णव अग्रवाल,नीरज शर्मा,वैभव जैन,किशन,मुकेश जैन(SPO),,जतिन वर्मा,रोमी चावला,सुधीर शर्मा, अजय अज्जू,देवेंद्र शर्मा,राहुल कमल चौरसिया, देवेंद्र शर्मा,निखिल ठाकुर,सन्दीप कुमार,प्रांजल गर्ग,आदि मौजूद रहे,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित