Ticker

6/recent/ticker-posts

चैयरपर्सन रेणु बालियान व कुलदीप बालियान ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ

चैयरपर्सन रेणु बालियान व कुलदीप बालियान ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गंगाराम श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में 51वें रामलीला महोत्सव का आयोजन विधिवत पूजन के साथ किया गया। नगर पंचायत चैयरपर्सन रेणु बालियान व कुलदीप बालियान ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। 

पीठ बाजार में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ विधिवत हवन पूजन व गणेश जी की आरती के साथ किया गया। तदोपरांत कलाकारों ने नारद मोह की लीला का शानदार मंचन किया जिसमें दर्शाया गया कि नारद मुनि हिमालय पर तप करने जाते हैं इससे घबरा कर देवराज इंद्र ने कामदेव को अप्सराओं के साथ नारद मुनि के तप को भंग करने के लिए भेजा।जो उनके तप को भंग करने में असफल रही। जिसका नारद मुनि को अहंकार हो गया। बाद में नारद मुनि एक मोहिनी के मोह में फँस गए और उसके उसके स्वयंवर में जाने के लिए भगवान विष्णु से उनके स्वरूप की माँग की तो भगवान विष्णु ने नारद मुनि को बंदर का रूप दे दिया। फिर स्वयंवर में नारद मुनि का उपहास किया गया तो उन्होंने भगवान विष्णु से कहा कि इन्हीं बंदरों के सहयोग से ही तुम्हारा कल्याण होगा।नारद मोह की लीला को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।इस दौरान प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष ब्रजपाल चौधरी, डायरेक्टर प्रीतम सिंह सैनी, ईसम सिंह सैनी, मास्टर ओमप्रकाश गुप्ता, विकास मित्तल, संजीव मित्तल, प्रदीप कश्यप, मास्टर कन्नू, सचिन पाल, मोनुपाल, राजन कश्यप, बबलू पाल, सन्नी सैनी आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट