Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची चौधरी को दी बधाई

जिलाधिकारी ने एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची चौधरी को दी बधाई

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली जनपद की बेटी प्राची चौधरी को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी।

प्राची चौधरी एशियन गेम्स में रजत पदक जीतकर 16 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुँच रही है जहाँ लोगों द्वारा प्राची चौधरी का भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर उनके द्वारा रेलवे स्टेशन सहारनपुर से ग्राम झबीरन तक सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया गया है।जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि हम सबको विदित है कि मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-4) का शुभारम्भ किया गया है। शक्ति की आराध्य देवी माँ दुर्गा जी एवं जनपद में माँ शाकम्भरी देवी शक्तिपीठ माँ त्रिपुर बाला सुन्दरी सिद्धपीठ के आशीर्वाद से एवं सभी के समन्वय से मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारम्भ दिनांक 14 अक्टूबर को किया गया है जिसके अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। ऐसे अनुकूल एवं प्रशंसनीय वातावरण में जनपद सहारनपुर की प्रिय बेटी प्राची चौधरी द्वारा स्वयं अपने कठिन परिश्रम, साधना, संयम तथा संकल्प से सिद्धि की यात्रा कर मिशन शक्ति के वास्तविक प्रतीक के रूप महिलाओं और बालिकाओं के समक्ष सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन का उत्कृष्ट मानक" ऐशियन गेम में रजत पदक जीतकर स्थापित किया है तथा  प्राची चौधरी के द्वारा जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्र का गौरव बढाया गया है। प्रार्थी चौधरी की यह उल्लेखनीय, प्रशंसनीय, अनिर्वचनीय उपलब्धि महिलाओं और बालिकाओं के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है।उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।