Ticker

6/recent/ticker-posts

आईआईएमटी कॉलेज में जागरूक कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

 आईआईएमटी कॉलेज में जागरूक कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल. (सहारनपुर) जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कोटा में नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में नशे पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। जिसमे नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सौरभ ने बताया कि जागरूकता के अभाव में देश की युवा पीढ़ी आज नशे के चंगुल में फंसती जा रही है जिसमे युवा अकेलेपन, विषाद, तनाव, सिनेमा के प्रभाव, उच्चतम सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए, दिखावा आदि के कारण नशे की लत की ओर बढ़ते हैं क्योंकि नशा सीधे तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालता है, इसलिए व्यक्ति धीरे-धीरे नशा का आदि हो जाता है, जिसे बाद में छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है। कार्यक्रम में नशे से दूर रहने हेतु सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजू वालिया व उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी संस्था को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में संस्था के सभी छात्र-छात्राएं व संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन