श्री आशुतोष रामलीला,उत्तर रेलवे क्लब समेत सभी प्रमुख लीलाओं का होगा शुभारंभ
पन्द्रह दिनो तक चलने वाले श्री रामलीला दशहरा महोत्सव मे दिखेगा आस्था का सैलाब
रिपोर्ट- अमित यादव मोनू
सहारनपुरः-महानगर सहारनपुर आने वाले पन्द्रह दिन राममय होने जा रहा है।समाज मे भारतीय संस्कृति के अनुरुप मर्यादापुरुषोत्तम सियावर रामचन्द्र के उत्कृष्ट संदेश को समाज मे देने के लिए महानगर की श्री आशुतोष रामलीला,उत्तर रेलवे क्लब,श्री राधा कृष्ण मन्दिर क्लब,गांधी पार्क,टीटू कॉलोनी रामलीला,गोविन्द नगर मैदान रामलीला समेत प्रमुख लीलाओं का शुभारंभ मंगलवार से होने जा रहा है
महानगर की विभिन्न लीलाओं के आयोजकगण लीला के मंचन मे आधुनिक साउंड और कम्पूटाराईज लाइटो के साथ ताड़का के आकाश मे उड़ने वाले दृश्यों के साथ लीला मे समुद्र की लहरे, बिजली की गडगडाहट आदि प्राकृतिक सौदर्य की झलक को पर्दे दिखाने का काम बीते कई दिनों से कर रहे हैं।उत्तर रेलवे नाटक क्लब के निर्देशक विपिन सैनी ने बताया कि लीला का मंचन मे श्री रामयण के दृश्यो को कथा,संवाद और गीतों के माध्यम से दिखाये जायेगे जिससे दर्शको को सनातन धर्म के गौरवशाली और पौराणिक इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा।भारतीय कला संगम रेलवे टीटू कॉलोनी के प्रधान जसवीर मोगा ने बताया कि उनका क्लब लीला मे दर्शको के मनोरंजन के लिए आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने जा रही है जिससे दर्शक और सुगमतापूर्ण लीला के मंचन को देख सके ।भारतीय कला मंच गोविन्द नगर रामलीला के प्रबन्धक वरूण शर्मा और संयोजक पुनीत धीर ने बताया कि भगवान राम के जीवन और आदर्शो समर्पित उनकी लीला मंच को आकर्षित बनाने के लिए बडे पैमाने पर कुछ अलग करने की कोशिश मे जुटी हुई है।श्री आशुतोष राम लीला के प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि मंचन एवम निर्देशन को प्रभावशाली बनाने के लिए साउंड इफेक्ट का बडे स्तर पर इस्तेमाल किया गया है जिससे पहली और अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक एक सम्मान आवाज सुनाई जा सके।बता दे बीते दो दिनो से महानगरो की लीलाओं मे कार्यकम को निर्विघ्न समपन्न कराने के लिये धार्मिक अनुष्ठनो का आयोजन किया गया है जिसमे श्री राम कथा ,बालाजी संकीर्तन यज्ञ हवन तथा ध्वजारोहण के कार्यकम आयोजित किये गये है।
0 टिप्पणियाँ