Ticker

6/recent/ticker-posts

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सहारनपुर के खिलाड़ी प्रशांतवीर का हुआ चयन

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सहारनपुर के खिलाड़ी  प्रशांतवीर का हुआ चयन  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं।जिले के लिए   बड़े गर्व की बात है,उत्तर प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में  सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सहारनपुर के खिलाड़ी  प्रशांतवीर का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

शनिवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के  चैयरमैन  मौ अकरम ने जानकारी दी  बीसीसीआई द्वारा 16 अक्टूबर से देहरादून में होने जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  उत्तर प्रदेश का पहला मैच  दिल्ली  से होगा,प्रशांतवीर  पुत्र रामेंद्र त्रिपाठी, निवासी प्रताप गंज,बेहट रोड सहारनपुर का टीम में चयन होना बहुत खुशी और गर्व की बात है,परशंतवीर बाएं हाथ के  बल्लेबाज ऑल राउंडर हैं, पिछले साल u 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी  उत्तर प्रदेश की ओर  से खेलते हुए गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में 2 nd हाईएस्ट विकेट टेकर थे,इस साल up t20 के पहले संस्करण में नोएडा की टीम खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैच में 154 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए थे,मौ अकरम ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।प्रशांत वीर ने अपनी सफलता का श्रेय  एससीसीए के चैयरमैन मौ अकरम को देते हुए  उनका  धन्यवाद किया,बताया की उन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान कर हमेशा उनका मार्गदर्शन किया,अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया,जब भी कोई जरूरत हुई दिक्कत आड़े नहीं आने दी। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ी उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर निरंतर सफलता हासिल कर रहे।इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता , राजीव गुप्ता,राजकुमार राजू ,पुण्य गर्ग ,सत्यम शर्मा , सैयद मशकूर, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा , रवि सिंघल , योगेश गुप्ता , अमित सेठी ,राजीव गोयल (टप्पू) ,रणधीर कपुर , विनय  कुमार , सचिन सैनी , रविश राठी, राजशेखर , अर्जुन सिंह , शोएब, अर्जुन चौहान , भावना तोमर,तनवीर खान ,मुजीब अहमद,अक्षय चौहान,मृदुल गर्ग, व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ