Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन श्री रामलीला कमेटी ने धूमधाम के साथ निकाली भगवान श्री रामचन्द्र जी की बारात

 प्राचीन श्री रामलीला कमेटी ने धूमधाम के साथ निकाली भगवान श्री रामचन्द्र जी की बारात

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आनंदकंद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के सारथी बने का सौभाग्य श्री अजय गुप्ता (एनआरआई) परिवार को प्राप्त हुआ)श्री रामलीला कमेटी रजि० के तत्वाधान में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम के साथ निकाली गयी, जिसका विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।।*भव्य राम बरात का शुभारंभ   महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद जी ब्रह्मचारी (दक्षिण मुखी सिद्ध पीठ काली मंदिर हरिद्वार) व पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग द्वारा फीता काटकर एवं  नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया।।

श्री रामलीला भवन से भगवान श्री राम की बारात बड़े धूमधाम के साथ भगत सिंह चौक से होते हुए बाजार मोरगंज, नया बाजार,सरार्फा बाजार,पहुँच कर पुराना बजाजा में  प्रभु श्री राम व माता जानकी की सेवल व आरती के पश्चात बरात वापिस श्री रामलीला भवन पहुँचीइस दौरान सबसे आगे युवक  धर्म ध्वज लिये चल रहा था, तो वहीं संस्था का बैनर लिये दो युवक भी चल रहे थे,उनके साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की सवारी राम बारात का नेतृत्व कर रही थी,और शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना महाराष्ट्र से आया हुआ नासिक ढोल, जबलपुर से अंतरराष्ट्रीय विशाल बैण्ड  एवं ज्वालापुर का जयश्री बैण्ड व जिले के विभिन्न बैंडो द्वारा प्रभु श्री राम की बारात में धार्मिक धुने बजाकर वातावरण को भक्तिमय किये हुए थे,साथ ही भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े झांकियां सभी को अपनी ओर आकर्षित किए हुए थी।भगवान श्रीराम के सारथी बनने का सौभाग्य श्री अजय गुप्ता अनिल गुप्ता,जी व खजांची बनने का सौभाग्य कमल गुप्ता, वरुण गुप्ता(गुप्ता परिवार) को मिला।।इस अवसर पर प्रधान विनय जिन्दल  ने कहा कि हम सभी को धर्म के जागरण से लाभ लेंना चाहिए, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में अपनाएं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के सिद्धांतों पर चलना ही हमारे लिए लीला आयोजन की सार्थक पहल होगी।।कमेटी के प्रधान  मन्त्री माई दयाल सिंह मित्तल ने आये हुए सभी बरातियों का पटका एवं  माला पहना कर स्वागत किया,साथ ही आज की भव्य शोभायात्रा (श्री राम बरात),की बधाई व शुभकामनाएं सभी को दी।।इस अवसर पर कमेटी के प्रधान विनय जिंदल, मंत्री चौधरी माई दयाल सिंह मित्तल, कोषाध्यक्ष मनुज तायल,राजकुमार राजू,राजा जैन,वरि०,उप प्रधान आलोक अग्रवाल,पूर्व प्रधान अनिल अग्रवाल,उत्सव संचालक सचिन गोयल,सह उत्सव संचालक सौरभ मित्तल,सुमित बजाज,व दशहरा प्रमुख विश्वनाथ गोयल,सजंय कर्णवाल,मंच संचालन नीरज गर्ग,अमित गर्ग,कार्यक्रम मुख्य संयोजक विभोर जिंदल,मुकेश सिंघल,अमित सिंघल वरुण गुप्ता, राहुल शर्मा,अंशुल अग्रवाल, नीरज महेश्वरी,अनुपम गुप्ता,मानसिंह जैन, अनुज तायल,दिनेश सिंघल,देवेंद्र शर्मा,कमल, पुनीत जैन, दीपक गुप्ता, ,कपिल गोयल,हर्षित गोयल,मोहित शर्मा,गौरव अग्रवाल,मोहित जैन, अमित जैन,सोनू गुप्ता,सचिन गुप्ता,नवीन गुप्ता बॉबी, पुनीत जैन,राहुल जैन,अनुज तायल,अंकुश वेद, तरस तृप्त जैन,किशन अग्रवाल,सन्दीप वर्मा,जतिन वर्मा,वैभव जैन, अरविंद अग्रवाल, नीतीश गोयल, आशीष शर्मा,निखिल ठाकुर,आदि उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर